राजिम। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सुरसाबांधा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क के दोनों ओर घायल युवक पड़े हुए थे।
घायलों को रायपुर किया गया रेफर
हादसे में जेंजरा गांव के तीन युवकों ने दम तोड़ दिया। इनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें से दो को रायपुर रेफर किया गया है, जबकि तीसरे को भी बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुँचाया
सूचना मिलते ही राजिम थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजिम भेजा। वहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।