मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल माता-पिता बन गए हैं। 24 मार्च 2025 को कपल ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया। इस खुशखबरी को दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए साझा किया।
पोस्ट में उन्होंने दो हंसों की एक पेंटिंग शेयर की, जिस पर लिखा था – “बेटी के जन्म का आशीर्वाद मिला।” हालांकि, इस पोस्ट के साथ उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा, बस एक बेबी इमोजी जोड़ा, जिससे फैंस को यह बड़ी खबर मिल गई।
फैंस और सेलेब्स दे रहे बधाइयाँ
जैसे ही यह खुशखबरी सामने आई, फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने कपल को ढेरों बधाइयाँ देनी शुरू कर दीं। यह अथिया और केएल राहुल की पहली संतान है, इसलिए उनके परिवार और करीबी दोस्तों में भी खुशी की लहर है।
पहले ही दी थी संकेत
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में अथिया और राहुल ने एक प्यारी पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वे 2025 में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। इस घोषणा में उन्होंने छोटे-छोटे पैरों की तस्वीर और ईविल आई का चित्र भी साझा किया था।