जशपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव के एक साधारण किसान परिवार के लिए Dream 11 ऑनलाइन फैंटेसी क्रिकेट प्रतियोगिता वरदान बन गई। गांव के जगरनाथ सिंह सिदार ने My Dream 11Circle पर अपनी क्रिकेट टीम बनाकर 1 करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया।
ऐसे बने करोड़पति
23 मार्च को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान जगरनाथ ने Dream 11 पर अपनी टीम बनाई। उन्होंने जे. डफी को कप्तान और एच. राउफ को उप-कप्तान बनाया। उनकी टीम ने 1138 पॉइंट हासिल किए और वह टॉप पर पहुंच गए, जिससे उन्हें 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली।
गांव में खुशी का माहौल
गोढ़ीकला गांव में जगरनाथ की जीत की खबर से जश्न का माहौल है। दोस्त, रिश्तेदार और गांववाले लगातार बधाई देने पहुंच रहे हैं। परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है।
बदलेंगे जिंदगी के हालात
जगरनाथ ने बताया कि अब तक वह 7 लाख रुपये निकाल चुके हैं और बाकी की राशि आयोजकों द्वारा खाते में जमा की जा रही है। उनका सपना पक्का घर बनवाने, पिता के इलाज कराने और खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदने का है।
गरीब किसान का बेटा बना मिसाल
पीएम आवास में रहने वाले जगरनाथ ने मेहनत और स्मार्ट गेम प्लानिंग से अपनी किस्मत बदली। उनकी सफलता से न सिर्फ उनके परिवार को नई उम्मीद मिली है, बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है।