रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के 11 अधिकारियों को उनके नए पदस्थापन स्थल पर कार्यभार न संभालने के कारण एकतरफा रिलीव कर दिया है।
सरकार ने 3 जनवरी, 17 जनवरी और 23 जनवरी को इन अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए थे, लेकिन ये अब तक अपनी नई पोस्टिंग पर नहीं पहुंचे। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें कार्यमुक्त कर दिया।
27 मार्च तक ज्वाइनिंग अनिवार्य
राज्य सरकार ने सभी 11 अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 27 मार्च (गुरुवार) तक अपने तबादले वाली जगह पर ज्वाइन करें।
तबादला टालने की कोशिशें?
सूत्रों के मुताबिक, इनमें से कई अफसर तबादले में संशोधन की कोशिश कर रहे थे या फिर लंबी छुट्टी पर चले गए थे। लेकिन सरकार ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए यह कड़ा फैसला लिया।
सरकार का सख्त प्रशासनिक रुख
इस कार्रवाई को छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशासनिक सख्ती के तौर पर देखा जा रहा है। इससे सरकारी आदेशों का पालन सुनिश्चित होगा और भविष्य में ऐसे मामलों पर रोक लगेगी।