छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा परिणाम से पहले साइबर ठग सक्रिय, नंबर बढ़ाने का झांसा देकर कर रहे ठगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (CBSE) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाएं हाल ही में संपन्न हुई हैं, और वर्तमान में मूल्यांकन कार्य जारी है। इस बीच एक साइबर ठगी का नया खतरा सामने आया है, जिसमें ठग परीक्षार्थियों और उनके पालकों को उत्तीर्ण कराने या नंबर बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं।

नंबर बढ़ाने और पास कराने का लालच

मिली जानकारी के अनुसार, साइबर अपराधी खुद को शिक्षा मंडल अधिकारी या संबंधित स्टाफ बताकर संपर्क करते हैं। ये ठग कंप्यूटर में डेटा बदलने, नंबर बढ़ाने या फेल छात्रों को पास कराने का झूठा दावा करते हैं और इसके बदले में फीस या चार्ज के नाम पर बैंक अकाउंट, यूपीआई डिटेल्स या ओटीपी मांगते हैं।

साइबर पुलिस की सतर्कता

छत्तीसगढ़ की साइबर पुलिस टीम ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखे हुए है, लेकिन बच्चों, पालकों और शिक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कोई भी कॉल, मैसेज या लिंक जो परीक्षा परिणाम से जुड़ा हो, उसमें व्यक्तिगत जानकारी या बैंक डिटेल साझा न करें।

ठगी से बचने के लिए क्या करें?

  1. कोई कॉल या मैसेज आए तो सतर्क रहें।
  2. किसी भी अज्ञात लिंक को न खोलें।
  3. अपनी बैंकिंग जानकारी, OTP या UPI डिटेल किसी के साथ साझा न करें।
  4. संदिग्ध लिंक या कॉल की पुष्टि अपने स्कूल या परीक्षा केंद्र से करें।
  5. यदि ठगी का शिकार हो जाएं तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराएं।
  6. नजदीकी पुलिस स्टेशन को भी जानकारी दें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *