पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर CBI की दबिश, सुरक्षा कड़ी

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के घर पर आज सुबह CBI ने छापेमारी की। यह कार्रवाई उनके रायपुर स्थित सरकारी आवास और भिलाई स्थित निजी आवास पर की गई। CBI की टीम के पहुंचने के बाद भिलाई-3 स्थित बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बढ़ती सुरक्षा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

CBI की छापेमारी की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ बंगले के बाहर जुटने लगी। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया और पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग कर दी गई। इस दौरान पुलिस और स्थानीय निवासियों के बीच झड़प भी देखने को मिली।

CBI की छापेमारी किन-किन के घर?

CBI ने भूपेश बघेल के सहयोगियों और करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। रेड में शामिल कुछ प्रमुख नाम:

  • विधायक देवेंद्र यादव (भिलाई निवास)

  • पूर्व IAS अनिल टूटेजा

  • IPS अभिषेक पल्लव (भिलाई निवास)

  • IPS आरिफ शेख

  • पूर्व रायपुर IG और सीनियर IPS आनंद छाबड़ा (शांति नगर सरकारी आवास)

इसके अलावा, कई अन्य IAS और IPS अधिकारियों के घरों पर भी CBI की कार्रवाई जारी है।

CBI रेड की वजह?

सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी महादेव सट्टा एप, शराब और कोयला घोटाले से जुड़े मामलों को लेकर हो रही है। इससे पहले भी ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने 10 मार्च को भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर छापा मारा था, जिसमें लंबी जांच चली थी।

बढ़ता राजनीतिक तनाव

CBI की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक माहौल गरम हो गया है। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है, जबकि जांच एजेंसी इसे भ्रष्टाचार से जुड़ी नियमित जांच का हिस्सा बता रही है। आगे की स्थिति पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *