झारखंड के बरहेट में मंगलवार सुबह एक भीषण रेल हादसा हुआ, जब दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रेनों के इंजन क्षतिग्रस्त हो गए और आग लग गई। इस हादसे में दो लोको पायलट की मौत हो गई, जबकि चार रेलकर्मी और एक CISF जवान घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
दुर्घटना तब हुई जब फरक्का से ललमटिया जा रही एक मालगाड़ी, बरहेट में खड़ी दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रेनों में आग लग गई, जिससे बचाव कार्य में काफी समय लगा। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
बचाव कार्य और जांच जारी
हादसे के बाद प्रशासन और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि दोनों गाड़ियां एक ही ट्रैक पर कैसे आ गईं।
रेलवे परिचालन प्रभावित
इस भीषण हादसे के चलते रेलवे परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लाइन को ठीक करने में 2 से 3 दिन का समय लग सकता है। तब तक इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है।
फिलहाल क्या स्थिति है?
✔ दो लोको पायलट की मौत
✔ चार रेलकर्मी और एक CISF जवान घायल
✔ रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, परिचालन प्रभावित
✔ रेलवे ने हादसे की जांच शुरू की