चारधाम यात्रा 2025: जौलीग्रांट से केदारनाथ-बदरीनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग 70% पूरी

देहरादून | चारधाम यात्रा 2025 के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जौलीग्रांट से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए 20 जून तक 70% हेलीकॉप्टर बुकिंग पूरी हो चुकी है। अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे, जबकि 2 मई को केदारनाथ और 4 मई को बदरीनाथ के कपाट खुलेंगे।

हेलीकॉप्टर सेवा का शेड्यूल

रुद्राक्ष एविएशन की हेलीकॉप्टर सेवा 2 मई से शुरू होगी। इस दौरान MI-17 डबल इंजन हेलीकॉप्टर प्रतिदिन 20 श्रद्धालुओं को जौलीग्रांट से दो धामों तक ले जाएगा और वापस लाएगा। यात्रियों के लिए एक दिन में दर्शन और रात्रि विश्राम दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे।

चारधाम हेलीकॉप्टर यात्रा का किराया

प्रदेश सरकार द्वारा रॉयल्टी और लैंडिंग चार्ज बढ़ाए जाने के बाद हेलीकॉप्टर किराये में भी मामूली बढ़ोतरी हुई है:
✅ ₹1,21,000 प्रति यात्री (एक दिन में यात्रा और वापसी)
✅ ₹1,41,000 प्रति यात्री (रात्रि विश्राम के बाद वापसी)

पिछले साल यह किराया ₹1,11,000 और ₹1,31,000 था। 20 जून तक हेलीकॉप्टर सेवा जारी रहेगी, उसके बाद बरसात के कारण सेवाएं रोक दी जाएंगी।

श्रद्धालुओं के लिए अहम जानकारी

✔ बुकिंग तेजी से भर रही है, जल्द करें आरक्षण।
✔ हेलीकॉप्टर में सीमित सीटें, पहले आओ-पहले पाओ आधार पर टिकट उपलब्ध।
✔ यात्रा के दौरान मौसम और हेलीकॉप्टर शेड्यूल की जानकारी लेते रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *