रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे और नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे 7 और 8 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर का दौरा कर वहां की सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे।
छत्तीसगढ़ दौरा: नक्सल उन्मूलन पर फोकस
सूत्रों के मुताबिक, शाह एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जहां राज्य में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों पर चर्चा होगी। केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य रखा है। शाह पहले भी माओवादियों से आत्मसमर्पण और मुख्यधारा में लौटने की अपील कर चुके हैं।
गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार:
🔹 2024 में: 290 नक्सली ढेर, 1,090 गिरफ्तार, 881 ने आत्मसमर्पण किया।
🔹 2025 अब तक: 130 नक्सली मारे गए, 105 गिरफ्तार, 164 आत्मसमर्पण।
🔹 पिछले 5 वर्षों में: 302 सुरक्षा शिविर और 68 नाइट-लैंडिंग हेलीपैड बनाए गए।
जम्मू-कश्मीर दौरा: सीमा सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी रणनीति
शाह 7-8 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर जाएंगे, जहां वे सुरक्षा बलों के साथ बैठक कर आतंकवाद विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगे। साथ ही, सीमा पार से घुसपैठ को रोकने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। उनकी अग्रिम इलाकों में जाकर सीमा पर तैनात सैनिकों से मिलने की भी संभावना है।
दौरे की अहमियत
✔ नक्सलवाद के खात्मे की रणनीति को गति मिलेगी।
✔ आतंकवाद विरोधी अभियानों को और मजबूती मिलेगी।
✔ सीमा सुरक्षा को लेकर नई दिशा-निर्देश जारी किए जा सकते हैं।