छत्तीसगढ़ में शराब सस्ती, आज से लागू नई शराब नीति, जानें नई कीमतें

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। आज से प्रदेश में शराब की कीमतें घट गई हैं, जिससे हर बोतल पर 40 रुपये से 3000 रुपये तक की कटौती हुई है। साथ ही, प्रदेश में 67 नई शराब दुकानें खोलने की योजना भी है, हालांकि इसका विरोध भी शुरू हो गया है।

नई शराब नीति: क्या बदला?

छत्तीसगढ़ में आज से नई शराब नीति लागू हो गई है। 3 मार्च को कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी गई थी। इस नीति के तहत:
✅ शराब की कीमतों में 4% तक की कमी
✅ विदेशी शराब पर 9.5% आबकारी शुल्क समाप्त
✅ 674 मौजूदा दुकानों के अलावा 67 नई दुकानें खुलेंगी

शराब की नई कीमतें

नई नीति के तहत, अधिकतर बिकने वाली शराब की कीमतों में 20, 40, 150, 200 और 300 रुपये तक की कटौती की गई है। इससे अवैध शराब तस्करी पर भी रोक लगाने की उम्मीद है, जिससे राजस्व को घाटे से बचाया जा सकेगा।

नई शराब दुकानों का विरोध

हालांकि, नई दुकानों को लेकर स्थानीय स्तर पर विरोध हो रहा है। कई इलाकों में प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए हैं।

सरकार का उद्देश्य

सरकार का मानना है कि छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें अन्य राज्यों की तुलना में अधिक थीं, जिससे अवैध तस्करी बढ़ रही थी। नई नीति से यह समस्या कम होने की उम्मीद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *