बस्तर पंडुम में अमित शाह की मौजूदगी, नक्सलमुक्त बस्तर का संकल्प

अमित शाह ने दंतेवाड़ा में की मां दंतेश्वरी की पूजा, बस्तर को नक्सलवाद से मुक्त करने का संकल्प दोहराया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज अपने छत्तीसगढ़ दौरे पर दंतेवाड़ा पहुंचे। उन्होंने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और ‘बस्तर पंडुम’ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री ने उन्हें गौर मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही ध्रुवा जनजाति की पारंपरिक सिहाड़ी बीज से बनी माला पहनाकर स्वागत किया गया।

बस्तर पंडुम: सांस्कृतिक एकता का उत्सव
बस्तर की सभी जनजातियों की सांस्कृतिक विरासत को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से बस्तर पंडुम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 32 जनपदों और 7 जिलों में मनाया गया। अब इसका समापन संभाग स्तरीय कार्यक्रम के रूप में हुआ, जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है। इतनी सांस्कृतिक विविधताओं वाला आयोजन अपने आप में अनूठा रहा।

नक्सलवाद के अंत का संकल्प
छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आने वाले एक साल में बस्तर को लाल आतंक से मुक्त कर दिया जाएगा। उन्होंने अमित शाह को “लौह पुरुष” बताते हुए कहा कि उनका उद्देश्य बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा करना है।

बस्तर बदल रहा है
कार्यक्रम में मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि गांव-गांव से शुरू हुआ बस्तर पंडुम अब अपने समापन पर है। अमित शाह की उपस्थिति में यह आयोजन ऐतिहासिक बन गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि बस्तर जल्द ही नया इतिहास रचेगा और नक्सलवाद पूरी तरह खत्म होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *