बस्तर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने बस्तर के ऐतिहासिक मां दंतेश्वरी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आस्था को नमन किया।
पूजन के बाद गृह मंत्री ने बस्तर पंडुम कार्यक्रम में भाग लिया, जो आदिवासी संस्कृति और लोक परंपराओं का प्रमुख उत्सव है। यहां उन्होंने स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखा और जनजातीय समाज की संस्कृति को नजदीक से जाना।
शाह के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कारली पुलिस लाइन, मंदिर परिसर और कार्यक्रम स्थल समेत आस-पास के इलाकों में 2,000 से 3,000 जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा के मद्देनज़र डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल यूनिट भी सक्रिय रही।
कार्यक्रम स्थल और आसपास की सड़कों पर 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके। प्रवेश मार्गों पर आने-जाने वाले हर वाहन की गहन जांच की जा रही है।
अमित शाह का यह दौरा राजनीतिक के साथ-साथ सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है। उनका यह प्रयास बस्तर क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान और केंद्र के विकास कार्यों को स्थानीय जनता के करीब लाने की दिशा में एक मजबूत पहल माना जा रहा है।