वक्फ अधिनियम संशोधन को लेकर बंगाल में हिंसा, ममता बनर्जी ने दिया शांति का संदेश

पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम संशोधन 2025 को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज होते जा रहे हैं। दक्षिण 24 परगना और मुर्शिदाबाद जैसे जिलों में हिंसक झड़पों की खबरें सामने आई हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।

कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “हर जाति और धर्म को शांतिपूर्ण प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए। कुछ लोग जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, उनकी बातों पर ध्यान न दें।”

दक्षिण 24 परगना के भांगर इलाके में सोमवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हालात बिगड़ गए। पुलिस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (ISF) समर्थकों के बीच झड़प हुई, जब उन्हें कोलकाता की ओर रैली में शामिल होने से रोका गया। इस दौरान कई वाहन जलाए गए और लोग घायल हो गए।

वहीं, सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की कोर्ट-निगरानी वाली SIT जांच की मांग की गई है। याचिका अधिवक्ता शशांक शेखर झा ने दायर की है। इसमें राज्य सरकार और गृह मंत्रालय से स्पष्टीकरण, पीड़ितों को मुआवजा और पुनर्वास की मांग की गई है।

याचिका में दावा किया गया है कि वक्फ अधिनियम संशोधन बंगाल में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक तनाव का कारण बना है, जिसमें खासकर हिंदू समुदाय निशाना बना। मुर्शिदाबाद में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हालात को देखते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट के निर्देश पर कई संवेदनशील इलाकों में केंद्रीय बल तैनात किए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *