नारायणपुर (छत्तीसगढ़), 15 अप्रैल 2025: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां छोटेडोंगर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने ही बेटे की कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का विषय बन गई है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, पिता-पुत्र के बीच किसी घरेलू मुद्दे को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आए पिता ने पास में रखी कुल्हाड़ी से बेटे पर हमला कर दिया। हमले में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही छोटेडोंगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
इलाके में दहशत और मातम
इस घटना के बाद से गांव में मातम और डर का माहौल है। परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि वे इस घटना से स्तब्ध हैं। अभी तक पिता-पुत्र में किसी गंभीर तनाव की जानकारी नहीं थी।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, “घटना की जानकारी मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची। आरोपी को पकड़ लिया गया है और आगे की जांच जारी है। हत्या की असली वजह जानने के लिए परिवार व ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।”