छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 16 नक्सली मारे गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने पुष्टि की कि घटनास्थल से इंसास और SLR समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान दो जवानों को मामूली चोटें आईं हैं।
डीवीसीएम जगदीश ढेर, मुठभेड़ जारी
सुकमा पुलिस के अनुसार, नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम शुक्रवार रात को केरलापाल क्षेत्र में घुसी थी। इसी दौरान शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में डीवीसीएम (डिविजनल कमेटी मेंबर) स्तर के नक्सली जगदीश को भी मार गिराया गया है।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को 10 से ज्यादा एके-47, इंसास और SLR राइफलें मिली हैं, जिससे यह साफ होता है कि नक्सलियों का एक बड़ा गुट यहां मौजूद था। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
बीजापुर में IED ब्लास्ट, महिला घायल
बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया, जिसमें एक महिला घायल हो गई। यह हादसा भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के बोडगा गांव में हुआ, जब महिला जंगल में महुआ बीनने गई थी।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की सख्ती के चलते नक्सलियों पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। पिछले एक साल में 410 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिससे नक्सली संगठनों की कमर टूट रही है।