रायगढ़। फेसबुक पर जान-पहचान के बाद शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने पुसौर थाने में शिकायत दर्ज कर बताया कि उसकी आरोपी मीनकेतन पाव (27 वर्ष), निवासी जूटमिल थाना क्षेत्र, से वर्ष 2024 में फेसबुक के माध्यम से पहचान हुई थी।
दोनों के बीच फोन पर लगातार बातचीत होती रही और मीनकेतन ने युवती को शादी का झांसा दिया। पीड़िता के मुताबिक, 6 अप्रैल को उसके गांव में एक बारात आई थी, जिसमें मीनकेतन भी शामिल हुआ। इसी दौरान उसने युवती से घर का पता पूछकर वहां पहुंचा और बातचीत के दौरान जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया।
खुद को ठगा महसूस करते हुए पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाना पुसौर में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी रामकिंकर यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर मेडिकल जांच और अन्य कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मीनकेतन को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में एसपी दिव्यांग कुमार पटेल व सीएसपी आकाश शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव, उपनिरीक्षक संध्या कोका, कुंदन लाल गौर, एएसआई मनमोहन बैरागी और महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना की अहम भूमिका रही। पुलिस ने दोहराया है कि महिला और बच्चों से जुड़े अपराधों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।