पीएम सूर्य घर योजना: सोलर पैनल से ज्यादा बिजली उत्पादन पर पैसे

रायपुर: पीएम सूर्य घर योजना में अब सोलर पैनल से घर पर उत्पन्न अतिरिक्त बिजली बेचकर उपभोक्ता आमदनी भी कमा सकते हैं। छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी के अनुसार, अगर किसी उपभोक्ता का सोलर पैनल बिजली उत्पादन में खपत से ज्यादा हो, तो कंपनी साल में एक बार इसे 2.60 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से खरीदेगी।

तीन किलोवाट का सोलर पैनल लगाने की कुल लागत लगभग 1.80 लाख रुपए आती है। केंद्र सरकार इस पर 78 हजार रुपए और राज्य सरकार 30 हजार रुपए सब्सिडी देती है। इस प्रकार, उपभोक्ता को अपनी जेब से केवल 70-72 हजार रुपए लगाने पड़ते हैं। एक किलोवाट सोलर पैनल रोजाना लगभग चार यूनिट बिजली उत्पन्न करता है, यानी तीन किलोवाट से सालाना करीब 360 यूनिट बिजली पैदा होती है।

सामान्य उपभोक्ता की बिजली खपत और पॉवर कंपनी से मिलने वाले टैरिफ की तुलना करें तो सौ यूनिट की खपत पर बिजली की कीमत लगभग पांच रुपए प्रति यूनिट होती है। इसमें बेसिक टैरिफ, सेस, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी और अन्य शुल्क शामिल हैं। अधिक खपत पर यह लागत और बढ़ जाती है।

छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कंपनी के एमडी भीम सिंह कंवर ने बताया कि जो उपभोक्ता साल भर में खपत से अधिक बिजली उत्पन्न करेंगे, उनका हिसाब मार्च में किया जाएगा और उन्हें 2.60 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को बिजली बचत के साथ-साथ अतिरिक्त आमदनी का अवसर मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *