पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा: 33,700 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के ग्राम मोहभट्ठा में 33,700 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। उनके इस दौरे में विद्युत, गैस, रेलवे, सड़क और शिक्षा क्षेत्रों की कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत होगी।

पीएम मोदी का कार्यक्रम

  • 2:30 PM: रायपुर एयरपोर्ट आगमन

  • 3:30 PM: बिलासपुर, मोहभट्ठा में कार्यक्रम

  • 4:45 PM: रायपुर के लिए प्रस्थान

  • 5:30 PM: दिल्ली रवाना

बिजली परियोजनाएं

  • सीपत सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट (1×800MW) – ₹9,790 करोड़

  • CSCGCL सुपर क्रिटिकल पावर प्रोजेक्ट (2X660MW) – ₹15,800 करोड़

  • पावरग्रिड की 3 पारेषण परियोजनाएं – ₹560 करोड़

स्वच्छ ऊर्जा और गैस परियोजनाएं

  • बीपीसीएल सिटी गैस वितरण प्रोजेक्ट – ₹1,285 करोड़

  • एचपीसीएल विशाख-रायपुर पाइपलाइन (540 किमी) – ₹2,210 करोड़

रेलवे और सड़क परियोजनाएं

  • 7 नई रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला – 108 किमी

  • 3 रेलवे परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण – 111 किमी, ₹2,690 करोड़

  • छत्तीसगढ़ रेलवे नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण

  • एनएच-930 और एनएच-43 (112 किमी) सड़क विस्तार

शिक्षा और आवास योजनाएं

  • 130 पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया

  • रायपुर में विद्या समीक्षा केंद्र (VSK)

  • प्रधानमंत्री आवास योजना – 3 लाख लाभार्थियों को गृह प्रवेश

पीएम मोदी के इस दौरे से छत्तीसगढ़ के बिजली, कनेक्टिविटी, शिक्षा और बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *