अयोध्या में रामनवमी मेला 2024 का आयोजन पूरे भव्यता के साथ किया जा रहा है। इस नौ दिवसीय मेले की शुरुआत रविवार से होगी, जिसमें 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। राम जन्मोत्सव का मुख्य पर्व 6 अप्रैल को दोपहर 12 बजे मनाया जाएगा, जब रामलला का भव्य प्राकट्य होगा।
शनिवार को चैत्र अमावस्या के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने सरयू स्नान किया और नागेश्वरनाथ महादेव का पूजन किया। इसके बाद भक्तों ने रामलला और हनुमानगढ़ी के दर्शन किए। रामनवमी मेले के दौरान अयोध्या के 8,000 से अधिक मंदिरों में कथा, प्रवचन, नवाहपारायण, और अनुष्ठानों का आयोजन होगा।
छोटी देवकाली मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए विशेष 1051 बत्ती की महाआरती होगी, जो नवरात्रि भर रात 8 बजे आयोजित की जाएगी। भक्तों की सुविधा के लिए रेलिंग और कतारबद्ध दर्शन की व्यवस्था की गई है।
इस भव्य उत्सव का हिस्सा न बन पाने वाले भक्त घर बैठे राम जन्मोत्सव के साक्षी बन सकते हैं। प्रसार भारती लाइव प्रसारण करेगा, और अयोध्या में 100 से अधिक एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं, जहां श्रद्धालु उत्सव का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।