रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नवा रायपुर में देश की अग्रणी सेमीकंडक्टर निर्माता कंपनी पोलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट का भूमिपूजन किया। यह प्लांट 1,143 करोड़ रुपये की लागत से 1.5 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में तैयार किया जाएगा, जो 2030 तक 10 अरब चिप्स का उत्पादन करेगा। इन चिप्स का उपयोग 6जी/7जी तकनीक, लैपटॉप, टेलीकॉम और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स में होगा, जिससे राज्य को तकनीकी क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति में सेमीकंडक्टर उद्योग को विशेष प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि यह निवेश राज्य को तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाएगा और नवा रायपुर को छत्तीसगढ़ की सिलिकॉन वैली में बदलने की दिशा में पहला कदम है।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि दिसंबर में दिल्ली में आयोजित इंवेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में पोलीमैटेक प्रबंधन ने राज्य में निवेश की इच्छा जताई थी। इसके बाद एनआरडीए और उद्योग विभाग ने रिकॉर्ड समय में भूमि आवंटन और लीज डीड की प्रक्रिया पूरी की।
इस अवसर पर पोलीमैटेक के एमडी ईश्वर राव ने राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए भविष्य में 10,000 करोड़ के नए निवेश की घोषणा की, जिससे 5,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।
इस मौके पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, मंत्री ओ. पी. चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी और कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
नवा रायपुर सेमीकंडक्टर प्लांट राज्य के तकनीकी विकास की नींव बनेगा और युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगा।