हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मणिकर्ण में रविवार को भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया। गुरुद्वारे के पास हुए इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद प्रशासन और पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
कैसे हुआ हादसा?
रविवार दोपहर गुरुद्वारे के पास की पहाड़ी से अचानक भूस्खलन हुआ। इस दौरान एक विशाल चीड़ का पेड़ मलबे के साथ गिर गया, जिससे सड़क किनारे खड़े 3-4 वाहन चपेट में आ गए। इन वाहनों में मौजूद कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए।
अफरा-तफरी के बीच राहत कार्य जारी
भूस्खलन होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को मलबे से निकालकर प्राथमिक उपचार दिया। प्रशासन को सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य में जुट गईं।
डीसी कुल्लू ने की हादसे की पुष्टि
कुल्लू के उपायुक्त (डीसी) तोरुल एस रवीश ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक 6 लोगों की मौत की सूचना है और कई घायल हैं। उन्होंने कहा कि मलबा हटाने का कार्य जारी है और अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।
सड़क मार्ग बाधित, बहाल करने की कोशिश जारी
भूस्खलन के कारण कुल्लू-मणिकर्ण मुख्य सड़क मार्ग भी बाधित हो गया है। इसे खोलने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।