मोदी ने कांग्रेस सरकार के स्वीकृत प्रधानमंत्री आवासों का किया उद्घाटन – कांग्रेस

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हीं तीन लाख प्रधानमंत्री आवासों का उद्घाटन किया, जिनकी स्वीकृति कांग्रेस सरकार के दौरान हुई थी।

कांग्रेस ने भाजपा सरकार को दी चुनौती

दीपक बैज ने दावा किया कि साय सरकार ने अपने कार्यकाल में एक भी नया प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाया। कांग्रेस ने भाजपा सरकार को चुनौती दी कि वह उन तीन लाख लाभार्थियों की सूची सार्वजनिक करे, जिनके मकानों का उद्घाटन किया गया और यह बताए कि पहली किस्त कब जारी की गई थी।

नक्सलवाद पर मोदी के दावों को बताया झूठा

दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नक्सलवाद पर काबू पाने का श्रेय अपनी सरकार को दे रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि कांग्रेस शासन में अपनाए गए ‘विश्वास, विकास और सुरक्षा’ के सिद्धांतों के कारण नक्सलवाद पर प्रभावी नियंत्रण संभव हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बस्तर के लोगों का विश्वास जीता गया, दूरस्थ इलाकों में सुरक्षा बलों के कैंप, सड़कें, पुल, अस्पताल और स्कूल बनाए गए, जिससे आज सुरक्षा बलों को सफलता मिल रही है।

मोदी की गारंटी पर उठाए सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी की गारंटी को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सवा साल बीतने के बावजूद मोदी की गारंटी का एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। चुनावी भाषणों में शराबबंदी की घोषणा करने वाले मोदी अब इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि साय सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और मोदी इसे मौन समर्थन दे रहे हैं।

कांग्रेस का सीधा हमला

कांग्रेस का आरोप है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए दावे भ्रामक हैं और उनके झूठ से प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिर रही है। उन्होंने भाजपा सरकार से जवाब मांगा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की असली जानकारी सार्वजनिक की जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *