कवर्धा।सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण कबीरधाम जिले में उत्साह और पारदर्शिता के साथ प्रारंभ हुआ। इस पहल के तहत कलेक्टर गोपाल वर्मा ने ग्राम गांगपुर का दौरा कर सीधे जमीन पर बैठकर ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने जनता की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
ग्राम गांगपुर में 73 आवेदन प्राप्त
सुशासन तिहार के तहत ग्राम गांगपुर में कुल 73 आवेदन प्राप्त हुए। अधिकांश आवेदन जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, और राजस्व विभाग से संबंधित थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर विनय पोयम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
प्रथम चरण की तिथि: 8 से 11 अप्रैल 2025
सुशासन तिहार के प्रथम चरण में जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक समाधान पेटियों के माध्यम से नागरिकों की शिकायतें, समस्याएं और मांगें प्राप्त की जा रही हैं, जो 11 अप्रैल तक जारी रहेंगी।
उद्देश्य: जनता और शासन के बीच सीधा संवाद
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप यह आयोजन जनता और प्रशासन के बीच पारदर्शी संवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। कलेक्टर गोपाल वर्मा के नेतृत्व में जिले के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में समाधान पेटियों की व्यवस्था की गई है।
आवेदनों की डिजिटल ट्रैकिंग:
- प्रत्येक आवेदन को कोडिंग सिस्टम के तहत पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है।
- प्रत्येक आवेदक को पावती रसीद और कोड प्रिंट कर प्रदान किया जा रहा है।
- आवेदन की स्थिति की जानकारी SMS और पावती के माध्यम से दी जाएगी।
तीन चरणों में होगा क्रियान्वयन:
- प्रथम चरण (8-11 अप्रैल): आवेदन संग्रह
- द्वितीय चरण: एक माह के भीतर आवेदनों की स्कैनिंग व अधिकारियों को भेजना
- तृतीय चरण (5-31 मई): समाधान शिविरों का आयोजन
समाधान शिविरों में ये होंगी प्रमुख गतिविधियां:
बजट आधारित मांगों का क्रमशः निराकरण
हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी
आवेदन प्रपत्रों का वितरण
खंड स्तरीय अधिकारी शिविर प्रभारी के रूप में नियुक्त