बालोद में दिल दहला देने वाला हत्याकांड: शराब पार्टी के बाद दोस्तों ने की दोस्त की हत्या, शव को नदी किनारे दफनाया

बालोद।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें शराब पार्टी के दौरान मामूली विवाद के बाद तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही मित्र की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने शव को खेरूद नदी के किनारे रेत में दफना दिया। यह घटना गुंडरदेही थाना क्षेत्र की है।


घटना का दिन: 6 अप्रैल (रविवार)

मृतक यशवंत नेताम, अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के डेंगरापार गांव का निवासी था। घटना वाले दिन वह अपने तीन दोस्तों मनीष, साहिल और ईमन के साथ सिकोसा भट्ठी से शराब लेकर खेरूद नदी किनारे पार्टी करने गया था। पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो गाली-गलौज में बदल गया। गुस्से और नशे में धुत तीनों युवकों ने मिलकर यशवंत की गला दबाकर हत्या कर दी।


हत्या के बाद शव के साथ शर्मनाक हरकत:

हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने शव को अर्धनग्न अवस्था में रेत में दफना दिया।
अगले दिन जब नशा उतरा और शव से बदबू आने लगी, तो तीनों वापस घटनास्थल पर पहुंचे।
किसी को शक न हो, इसके लिए शव को फिर से बाहर निकालकर दूसरी जगह दफना दिया गया।


पुलिस की कार्रवाई:

  • परिजनों द्वारा गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया।
  • कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
  • पुलिस, राजस्व और फॉरेंसिक टीम के साथ आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर शव बरामद किया गया।
  • शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस के लिए बनी चुनौती:

इस वारदात ने पुलिस को भी चौंका दिया, क्योंकि शव को दो बार दफनाने की साजिश बेहद सोच-समझकर रची गई थी। मामले की फॉरेंसिक जांच के साथ-साथ डिजिटल एविडेंस को भी खंगाला जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *