श्री कल्कि धाम में कन्या पूजन और साम्प्रदायिक सौहार्द का अद्भुत संगम

 

नई दिल्ली। श्री कल्कि धाम में एक विशेष धार्मिक आयोजन के तहत पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने नौ कन्याओं का विधिपूर्वक पूजन किया। यह आयोजन कन्या पूजन की पावन परंपरा को निभाते हुए सामाजिक सौहार्द का प्रतीक बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः यज्ञ से हुई, जिसके बाद कन्याओं के चरण धोकर आशीर्वाद लिया गया और उन्हें चांदी के आभूषण भेंट स्वरूप प्रदान किए गए।

इस विशेष अवसर को और भी महत्वपूर्ण बना दिया मुस्लिम समुदाय की भागीदारी ने। डॉ. मरगूब त्यागी और मोहम्मद फिरोज खान ने भी इस आयोजन में शामिल होकर कन्याओं पर पुष्पवर्षा की और सम्मान प्रकट किया। यह दृश्य धार्मिक एकता और सांप्रदायिक सौहार्द का जीवंत उदाहरण बन गया, जिसमें हर वर्ग ने मिलकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।

इस आयोजन में महामंडलेश्वर स्वामी हरमनोजदास और स्वामी कल्याण देव की उपस्थिति भी विशेष रही। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि श्री कल्कि धाम ने एकता का जो संदेश दिया है, वह आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

श्री कल्कि धाम के प्रवक्ता पंकज चाहल ने बताया कि 7 अप्रैल को आचार्य प्रमोद कृष्णम की नौ दिवसीय मौन साधना पूर्ण हो रही है। इस उपलक्ष्य में विशेष आशीर्वचन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालु आमंत्रित हैं।

श्री कल्कि धाम कन्या पूजन जैसे आयोजनों के माध्यम से जब धार्मिक अनुष्ठान सामाजिक समरसता से जुड़ते हैं, तब देश को एक नई दिशा और ऊर्जा मिलती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *