छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव बन सकते हैं IAS विकासशील, केंद्र से मिली वापसी की अनुमति

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ में जल्द ही नए मुख्य सचिव की नियुक्ति तय मानी जा रही है। मौजूदा मुख्य सचिव अमिताभ जैन का संविदा कार्यकाल अब समाप्त होने वाला है। ऐसे में 1994 बैच के IAS अधिकारी विकासशील का नाम इस पद के लिए सबसे आगे माना जा रहा है।

विकासशील लंबे समय से केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर थे। हाल ही में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने उन्हें वापस बुलाने का आदेश जारी किया। 24 घंटे के भीतर ही उन्हें एशियाई विकास बैंक (ADB), मनीला से कार्यमुक्त कर दिया गया, जहां वे कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के रूप में कार्यरत थे। विदाई समारोह के बाद उनकी रायपुर वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

जानकारों का कहना है कि यह घटनाक्रम स्पष्ट संकेत है कि विकासशील ही छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव बनने जा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अगले एक सप्ताह में वे रायपुर पहुंच सकते हैं और इसके बाद उनकी नियुक्ति का औपचारिक आदेश जारी होगा।

विकासशील का प्रशासनिक करियर बेहद उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत मध्यप्रदेश में की और बाद में छत्तीसगढ़ कैडर में शामिल होकर कोरिया, बिलासपुर और रायपुर में बतौर कलेक्टर कार्य किया। सचिवालय में उन्होंने शिक्षा, खाद्य, स्वास्थ्य और सामान्य प्रशासन जैसे अहम विभागों की जिम्मेदारी संभाली। केंद्र में रहते हुए वे स्वास्थ्य मंत्रालय में महामारी की तैयारियों में सक्रिय रहे और जलशक्ति मंत्रालय में जल जीवन मिशन के निदेशक के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *