खौफनाक वारदात: खेत में मिली महिला की लाश, कपड़े दूर फेंके मिले

सहरसा : सहरसा जिले के भटपुरा गांव में ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। खेत में घास काटने गई 28 साल की महिला कलावती देवी का शव देर रात अर्धनग्न अवस्था में बरामद हुआ। कपड़े करीब दस मीटर दूर पड़े थे और शरीर जलकुंभी से ढंका हुआ था।

सुबह घर से घास काटने निकली चार बच्चों की मां कलावती जब शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों की बेचैनी बढ़ी। मोबाइल भी बंद था। रात करीब दस बजे गांव वालों की खोजबीन के दौरान गौछारी बहियार से उसकी लाश मिली। देखते ही गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।

कलावती देवी के पति पंजाब में मजदूरी करते हैं। घटना की सूचना मिलते ही वे घर लौट रहे हैं। पीछे घर में तीन बेटियां और एक बेटा अब अनिश्चित भविष्य के साए में हैं।

परिजनों का आरोप है कि कलावती की हत्या की गई है और उसके शव को छिपाने की कोशिश की गई। महिला का अर्धनग्न अवस्था में मिलना और कपड़ों का अलग होना शक को और गहरा करता है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार का कहना है कि मौत की असली वजह रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी। फिलहाल मामले की जांच कई एंगल से की जा रही है।

गांव के लोग इस वारदात से सहमे हुए हैं। चर्चा है कि घटना महज एक हत्या नहीं बल्कि इससे जुड़े गहरे राज भी हो सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *