रायपुर में दर्दनाक हादसा: बीड़ी से लगी आग में बुजुर्ग की मौत

रायपुर: राजधानी रायपुर से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। विधानसभा थाना क्षेत्र के दोदेखुर्द इलाके में एक मकान में आग लगने से वहां सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग धनराज साहू की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए थे। उन्हें गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि धनराज साहू को बीड़ी पीने की आदत थी। आशंका है कि उन्होंने बीड़ी पीने के बाद सुलगती बीड़ी को घर के कोने में फेंक दिया था, जिससे घर में रखे सामान ने आग पकड़ ली। जब तक किसी को भनक लगी, आग फैल चुकी थी और बुजुर्ग नींद में होने के कारण समय पर बाहर नहीं निकल सके।

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल बीड़ी से आग लगने की संभावना पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *