गरियाबंद जिले के लोहरसी परीक्षा केंद्र में छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई। 12वीं कक्षा के गृह विज्ञान की परीक्षा के दौरान गलती से 10वीं कक्षा का गृह विज्ञान का पेपर बांट दिया गया। इसके अलावा, परीक्षा से एक दिन पहले ही 10वीं कक्षा का पेपर लीक होने की खबर से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया।
परीक्षा रद्द, नई तारीख घोषित
इस लापरवाही के बाद छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने 5 अप्रैल 2025 को होने वाली 10वीं कक्षा की गृह विज्ञान परीक्षा को रद्द कर दिया है। अब यह परीक्षा 22 अप्रैल 2025 (मंगलवार) को आयोजित की जाएगी।
तीन लोगों पर गिरी गाज
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) सारस्वत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन जिम्मेदार अधिकारियों को हटा दिया है। इनमें शामिल हैं:
-
केंद्राध्यक्ष नारायण सिंह
-
सहायक केंद्राध्यक्ष तुलसी राम यादव
-
ऑब्जर्वर नितू साह
DEO ने इस गड़बड़ी को लेकर राज्य ओपन स्कूल परीक्षा बोर्ड को पत्र भी भेजा है और भविष्य में इस तरह की लापरवाही रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। इस गलती से कई छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी, जिससे अभिभावकों में भी नाराजगी है।