छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 15 पोर्टफोलियो जजों की नियुक्ति की

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने 15 जजों को पोर्टफोलियो जज के रूप में नामित किया है। इस संबंध में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विनोद कुजूर द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।

आदेश के अनुसार, प्रत्येक जज को एक या अधिक जिलों की न्यायिक और प्रशासनिक निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। यह नया आदेश 01 अप्रैल से प्रभावी होगा, जिसके तहत ये जज अपने प्रभार वाले जिलों में न्याय व्यवस्था के संचालन और प्रशासनिक कार्यों की देखरेख करेंगे।

पोर्टफोलियो जजों की सूची और उनके प्रभार वाले जिले:

  1. जस्टिस संजय के. अग्रवाल – रायगढ़, धमतरी

  2. जस्टिस संजय अग्रवाल – कोरबा, जांजगीर-चांपा

  3. जस्टिस पार्थ प्रीतम साहू – बिलासपुर

  4. जस्टिस रजनी दुबे – रायपुर, कवर्धा

  5. जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास – दुर्ग, बालोद

  6. जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी – बेमेतरा, महासमुंद

  7. जस्टिस दीपक कुमार तिवारी – राजनांदगांव, कोरिया (बैकुंठपुर)

  8. जस्टिस सचिन सिंह राजपूत – कोंडागांव, मुंगेली

  9. जस्टिस राकेश मोहन पांडे – बलौदाबाजार, जगदलपुर

  10. जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल – बलरामपुर, रामानुजगंज

  11. जस्टिस संजय कुमार जायसवाल – अंबिकापुर

  12. जस्टिस रवीन्द्र कुमार अग्रवाल – जशपुर

  13. जस्टिस अरविन्द कुमार वर्मा – सूरजपुर

  14. जस्टिस बिभु दत्त गुरु – दंतेवाड़ा

  15. जस्टिस अमितेन्द्र किशोर प्रसाद – कांकेर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *