101 फीट का रावण दहन…दशहरा मैदान में बनेगा भव्य नजारा…आतिशबाजी से सजेगा उत्सव

रायपुर। राजधानी के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित ऐतिहासिक दशहरा मैदान इस बार विजयादशमी पर एक अनोखे नजारे का गवाह बनेगा। यहां 101 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके साथ ही कुंभकर्ण और मेघनाथ के 85-85 फीट ऊंचे पुतले भी बनाए जा रहे हैं।

पुतलों के निर्माण का कार्य प्रसिद्ध मूर्तिकार एम. रवि राजा के मार्गदर्शन में चल रहा है। रावण के तीन आकार के सिर—25 फीट, 20 फीट और 15 फीट—को जोड़कर विशाल प्रतिमा तैयार की जाएगी। सोमवार से बांस का काम शुरू हो जाएगा, जिसके लिए कोलकाता, खड़गपुर और बंगाल से 20 अनुभवी कारीगर रायपुर पहुंचे हैं।

भूमिपूजन के साथ हुई शुरुआत

इस भव्य आयोजन की तैयारी 5 सितंबर को भूमि पूजन के साथ शुरू हुई थी। इसमें रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा और नेशनल क्लब अध्यक्ष जी. स्वामी की विशेष उपस्थिति रही। आयोजन समिति की ओर से रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतलों का निर्माण दिन-रात जारी है।

आतिशबाजी से सजेगा दशहरा उत्सव

नेशनल क्लब रायपुर के संयोजन में दशहरा उत्सव समिति ने इस पर्व को यादगार बनाने की विशेष योजना बनाई है। उत्सव के दौरान विशेष आतिशबाजी की जाएगी, जिसके लिए बाहर से आतिशबाजों को बुलाया गया है। रंग-बिरंगी आतिशबाजी के बीच रावण दहन का नजारा इस बार दर्शकों के लिए ऐतिहासिक अनुभव होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *