बीजापुर के दुगाईगुड़ा स्थित बालक रेसिडेंशियल स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है। मृत छात्र की पहचान नीतीश ध्रुव (ग्राम जिनिप्पा निवासी) के रूप में हुई है। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पांच सदस्यीय जांच समिति गठित करने का फैसला लिया है।
कौन करेगा जांच?
इस समिति के संयोजक पूर्व पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम होंगे। साथ ही, इसमें जनपद पंचायत के तीन सदस्य और ब्लॉक-सीसी के अध्यक्ष को भी शामिल किया गया है।
क्या करेगी जांच समिति?
समिति का मुख्य कार्य नीतीश ध्रुव की आकस्मिक मौत के कारणों की विस्तृत जांच करना होगा। रिपोर्ट तैयार कर इसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपा जाएगा।
मामले में बढ़ती संवेदनशीलता
छात्र की अचानक हुई मौत ने स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस इस मामले में जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच और न्याय सुनिश्चित करने की मांग कर रही है।