बीजापुर पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई इस कार्रवाई में 1 लाख के इनामी नक्सली सहित 13 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
पहली कार्रवाई: उसूर थाना क्षेत्र
उसूर थाना क्षेत्र में कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने टेकमेटला इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 7 संदिग्ध नक्सलियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि ये सभी 2022 में नम्बी-गलगम मार्ग पर हुए आईईडी विस्फोट में शामिल थे, जिसमें एक सीआरपीएफ जवान घायल हुआ था।
गिरफ्तार नक्सलियों में शामिल हैं:
-
बामन माड़वी (डीएकेएमएस सदस्य)
-
सोढ़ी हिड़मा (मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमांडर)
-
बारसे अन्दा (सीएनएम सदस्य)
-
बारसे हड़मा, देवेंद्र रवा, इरपा अर्जुन, सुक्का ओयाम (मिलिशिया प्लाटून सदस्य)
इनके पास से विस्फोटक, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और इलेक्ट्रिक वायर बरामद किए गए।
दूसरी कार्रवाई: बासागुड़ा थाना क्षेत्र
बासागुड़ा थाना और कोबरा की टीम ने टेकमेटला के जंगलों में छिपे 6 अन्य नक्सलियों को गिरफ्तार किया। ये सभी दिनेश पुजारी और पीडीएस दुकान संचालक तिरुपति भंडारी की हत्या में शामिल थे।
गिरफ्तार नक्सली:
-
कोसा उर्फ जागेश कुंजाम (डीएकेएमएस अध्यक्ष)
-
कोसा माड़वी, बंडी माड़वी, देवा मुचाकी, माड़वी जोगा, देवा मुचाकी (मिलिशिया प्लाटून सदस्य)
सभी नक्सलियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। पुलिस इस कार्रवाई को बड़ी कामयाबी मान रही है, जिससे बीजापुर में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगने की उम्मीद है।