भिलाई: भिलाई से बड़ी खबर सामने आई है। भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन GCP डंप यार्ड में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, आग लगने के पीछे असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
फिलहाल, प्लांट प्रशासन और संबंधित विभागों द्वारा आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। विस्तृत जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह तकनीकी खराबी, लापरवाही या किसी अन्य कारण से हुआ हादसा था।