भाटापारा में इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान

भाटापारा। बलौदाबाजार जिले के ग्राम रोहरा में सोमवार देर रात एक बड़ी घटना घटी। यहां स्थित सौरभ इंटरप्राइजेज में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दुकान के ऊपर से 11 केवी की बिजली लाइन और सामने से घरेलू लाइन गुजर रही थी। मौसम में आए बदलाव और तेज हवा के कारण दोनों लाइनें टकरा गईं, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग भड़क उठी।

दुकान में कूलर, टीवी, फ्रिज, आलमारी, प्लास्टिक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम बड़ी मात्रा में रखे हुए थे। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकल दल के पहुंचने तक अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। हादसे की चपेट में दो अन्य दुकानें भी आ गईं, जिससे नुकसान और ज्यादा बढ़ गया।

दमकल टीम के साथ पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए है। बलौदाबाजार और आसपास के सीमेंट प्लांट की दमकल गाड़ियाँ भी सहयोग कर रही हैं।

हालांकि आग का सही कारण अभी जांच में है, लेकिन शॉर्ट सर्किट को मुख्य वजह माना जा रहा है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

यह भाटापारा आगजनी की घटना स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों में चिंता का विषय बन गई है। प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है और जांच जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *