रायपुर। राजधानी के रायपुर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन के प्रमुख प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 पर लगे एलईडी डिस्प्ले बोर्ड बंद पड़े हैं, जिससे ट्रेनों की आगमन-प्रस्थान जानकारी समय पर नहीं मिल रही है।
यात्रियों को यह नहीं पता चल पा रहा कि कौन सी ट्रेन किस प्लेटफॉर्म पर आ रही है। ऐसे में ट्रेन पकड़ने आए लोग, खासकर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और भारी सामान ले जाने वाले यात्री, जानकारी के लिए यहां-वहां भटकते नजर आ रहे हैं।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि स्टेशन पर नई एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन लगाई जा रही हैं। एक ठेका एजेंसी के माध्यम से कुल 98 नई स्क्रीन इंस्टॉल की जा रही हैं। जैसे ही इनका कनेक्शन पूरा होगा, ट्रेनों की सारी जानकारी फिर से यात्रियों को उपलब्ध हो सकेगी।
फिलहाल रेलवे माइक और घोषणाओं के जरिए सूचना देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है, खासकर जब स्टेशन पर हर दिन करीब 70 हजार यात्री सफर करते हैं और 120 ट्रेनें आती-जाती हैं।
भीड़भाड़ वाले समय में जब यात्री अंतिम मिनट पर स्टेशन पहुंचते हैं, तो उन्हें मुख्य डिस्प्ले बोर्ड तक दौड़ लगानी पड़ती है, जो खुद भीड़ का केंद्र होता है।
यात्रियों की मांग है कि रायपुर रेलवे स्टेशन की नई डिस्प्ले प्रणाली को जल्द सक्रिय किया जाए, ताकि वे सुरक्षित और सुगम यात्रा कर सकें।