अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल से फैली सनसनी

अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर को लेकर एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ाने वाला मामला सामने आया है। राम मंदिर ट्रस्ट को बम धमाके की धमकी ई-मेल के जरिए मिली है। इस मेल में सिर्फ एक लाइन लिखी गई – “बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा”, लेकिन इस छोटे से संदेश ने सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासनिक तंत्र में खलबली मचा दी है।

धमकी भरा ई-मेल और फौरन एक्शन

यह धमकी सोमवार देर रात राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आधिकारिक ई-मेल पर प्राप्त हुई। ट्रस्ट ने तुरंत इसकी सूचना अयोध्या पुलिस को दी। इसके बाद राम जन्मभूमि परिसर, होटलों, धर्मशालाओं और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

बाराबंकी और चंदौली को भी मिला मेल, यूपी में हाई अलर्ट

केवल अयोध्या ही नहीं, बाराबंकी और चंदौली के डीएम को भी इसी तरह का धमकी भरा मेल मिला है। मेल में बम धमाके की चेतावनी दी गई है। सभी जिलों में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

साइबर सेल ने संभाली जांच, तमिलनाडु से मेल भेजे जाने की आशंका

धमकी के बाद अयोध्या के साइबर थाने में FIR दर्ज की गई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि ई-मेल तमिलनाडु से भेजा गया हो सकता है। जांच एजेंसियां ई-मेल भेजने वाले के IP एड्रेस और सर्वर को ट्रेस कर रही हैं।

मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई, हर गतिविधि पर नजर

राम मंदिर परिसर के अंदर और बाहर CCTV से निगरानी, कुशल सुरक्षाकर्मी की तैनाती, बॉम्ब स्क्वाड की तैनाती और डॉग स्क्वॉड के जरिए जांच जारी है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।

प्रशासन की ओर से क्या कहा गया?

हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि मामला गंभीर है और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच की जा रही है। जल्द ही असली आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की बात भी कही जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *