मांढर धाम में 17वीं वर्षगांठ समारोह का सस्नेह निमंत्रण
जय माता दी
आप सभी को माँ संतोषी एवं माँ वैभवलक्ष्मी धाम मांढर की 17वीं वर्षगांठ एवं अखंड मां ज्वाला देवी ज्योत स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाने का सस्नेह निमंत्रण दिया जाता है। इस शुभ अवसर पर 18 अगस्त 2025, सोमवार को सुबह से ही पावन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम का विवरण
सुबह 9 बजे से दुग्धाभिषेक से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद सुबह 10 बजे सत्यनारायण कथा, फिर 11 बजे हवन संपन्न होगा। इसके बाद 1 बजे आम भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जो आपके आगमन तक जारी रहेगा।
संध्या में भक्ति संगीत का रंगारंग कार्यक्रम
रात्रि 8 बजे से अजमेर के प्रसिद्ध गायक लवि कमल भगत एवं उनकी पार्टी द्वारा भक्तिमय संगीत का मनोरम कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर आप सभी भक्तगण सहपरिवार गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कर अपने आशीर्वाद से इस आयोजन को सफल बनाएं।
उपरोक्त जानकारी मांढर सेवा समिति के सेवादारियों श्री प्रेम बिरनानी श्री भरत जयसिंग श्री रतन जयसिंग श्री मोहन आहूजा, राजू बिरनानी , रॉकी कृष्णानी , अमन तलरेजा , जीतू बिरनानी,विजय रहेजा, रवि आहूजा,कम्पी लालवानी, राजू कालड़ा,अमित आहूजा,नंदू जयसिंग,अशोक चावला, विक्रम आर्य,, संजय लालवानी, संतु भारवानी,मनोहर लाल माखीजा, लोकु भावनानी बिट्टु पिंजानी, प्रकाश आडवाणी, कैलाश पोपटानी,
मांढर महिला सेवा समिति एवं बालक मंडली सेवादारियों ने दी
संपर्क विवरण
स्थान: माँ संतोषी माँ वैभवलक्ष्मी धाम, रेलवे स्टेशन के पास, मांढर
संपर्क नंबर: 6261618799
🙏🏻आप सभी भक्तजन एवं परिवारजन सस्नेह आमंत्रित हैं।🙏🏻