रायपुर पुलिस ने 30 लाख की चोरी का किया खुलासा: टाइटन वॉच सेल्समैन निकला मास्टरमाइंड, 4 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर | 31 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी मेन रोड स्थित श्री शिवम् शोरूम में हुई 30 लाख की चोरी की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज चोरी में शामिल मुख्य आरोपी सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


मास्टरमाइंड निकला शोरूम में काम करने वाला ही सेल्समैन

इस पूरे अपराध का मास्टरमाइंड राजेश टंडन निकला, जो श्री शिवम के ही कॉम्प्लेक्स में स्थित टाइटन वॉच शोरूम में बतौर सेल्समैन कार्यरत था।

  • राजेश को श्री शिवम् शोरूम की भीतरी सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे और स्टोर के नक्शे की पूरी जानकारी थी।
  • घटना वाले दिन वह बुरका पहनकर शोरूम बंद होने से 15 मिनट पहले अंदर घुसा और एक जगह छिप गया।
  • रात 12 बजे के बाद ड्रॉअर तोड़कर 30 लाख रुपए निकालकर फरार हो गया।

हालांकि छत से रस्सी के सहारे उतरते वक्त उसका पैर टूट गया, जिसके चलते वह ज्यादा दूर नहीं जा सका और तिल्दा के एक अस्पताल में भर्ती मिला, जहां से उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया।


पुलिस ने पकड़े 3 और साथी, 17 लाख कैश बरामद

राजेश टंडन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों को भी धर दबोचा:

  • मोहनीश श्रीवास्तव (एमआर, राजनांदगांव)
  • सुरेश दीवान (गरियाबंद)
  • प्रेम बघेल (तिल्दा)

सभी आरोपी शिरडी और शनि शिंगनापुर घूमने गए हुए थे। पुलिस ने वहां तक टीम भेजकर इन्हें गिरफ्तार किया।
बरामदगी:

  • ₹16.89 लाख नकद
  • एक i20 कार, एक्टिवा स्कूटी और पल्सर बाइक
  • चोरी में उपयोग किए गए अन्य सामान

 आर्थिक तंगी थी अपराध की बड़ी वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि चारों आरोपी कर्ज में डूबे हुए थे, लेकिन उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला।

  • मोहनीश ने लोन पर मोबाइल और कार खरीदी थी, जिसकी किस्त नहीं चुका पा रहा था।
  • राजेश ने चोरी की रकम से अपनी बीसी की किस्त भरी।
  • बाकी दो आरोपियों ने भी पैसों की तंगी के चलते अपराध में साथ दिया।

 पुलिस टीम को मिला इनाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह ने इस सफलता के लिए

  • सिविल लाइन थाना
  • एसीसीयू क्राइम ब्रांच टीम
    को ₹10,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
    प्रमुख अधिकारी: निरीक्षक परेश कुमार पांडे, रोहित मालेकर समेत कई पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।

👮 गिरफ्तार आरोपी:

नामपता
राजेश टंडन (26)हथबंद, बलौदा बाजार
प्रेम बघेल (32)भीलोनी, तिल्दा नेवरा
मोहनीश श्रीवास्तव (33)चिखली, राजनांदगांव
सुरेश कुमार दीवान (31)जामली, छुरा, गरियाबंद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *