हाथी के हमले से महिला की मौत, ग्रामीणों ने वन विभाग पर जताई नाराजगी

जशपुर :  जशपुर जिले में हाथियों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला कुनकुरी विकासखंड के कुड़ुकेला जंगलपारा का है, जहां शनिवार सुबह एक महिला की मौत हो गई। इस जशपुर हाथी हमले ने ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति गुस्सा और आक्रोश और बढ़ा दिया है।

जानकारी के अनुसार, ज्योति मिंज (44 वर्ष) सुबह घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल की ओर खुखड़ी (जंगली मशरूम) बीनने गई थीं। लौटते समय अचानक वहां हाथी पहुंच गया और उस पर हमला कर दिया। बताया गया कि हाथी ने पैर से कुचलते हुए महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोग तुरंत उसे हॉलीक्रॉस अस्पताल, कुनकुरी ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में हाथी की मौजूदगी की कोई सूचना या चेतावनी नहीं दी गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते जानकारी दी जाती, तो ऐसी दर्दनाक घटना से बचा जा सकता था।

गौरतलब है कि जशपुर के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी हाथियों का आतंक बढ़ रहा है। हाल ही में बलरामपुर जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में भी हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला था। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वे वन विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *