बड़ी कार्रवाई : दुर्ग पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी से बरामद किए 6 करोड़ 60 लाख रुपये, जानिए क्या है मामला?

दुर्ग। छत्तीसगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। दुर्ग पुलिस ने 6.60 करोड़ रुपए नगद बरामद किए, जो रायपुर से गुजरात ले जाए जा रहे थे। यह रकम महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी से मिली, जिसमें चार लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, कुम्हारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान इस गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई। जब पुलिस ने गाड़ी में सवार लोगों से पैसे के दस्तावेज मांगे, तो वे कोई ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं कर पाए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर डीएसपी अलेक्जेंडर किरो और कुम्हारी टीआई जनक कुर्रे भी पहुंचे। अधिकारियों की मौजूदगी में पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी रकम कहां से लाई गई और किस उद्देश्य से गुजरात भेजी जा रही थी।

नोटों की यह खेप पुलिस के लिए एक अहम सुराग हो सकती है, क्योंकि इतनी बड़ी नकदी आमतौर पर किसी संगठित गतिविधि से जुड़ी होती है। पुलिस अब सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और रकम के स्रोत तथा इसके इस्तेमाल की जानकारी जुटाने की कोशिश में है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *