सरगुजा में घुनघुट्टा नदी में अचानक आई बाढ़, मछली पकड़ने गए बुजुर्ग की ग्रामीणों ने बचाई जान

सरगुजा। जिले के मैनपाट ब्लॉक के कदनाई गांव में स्थित घुनघुट्टा नदी में शनिवार को अचानक बाढ़ आ गई, जिससे एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान खतरे में पड़ गई। यह घटना बतौली थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे, लेकिन पानी का बहाव अचानक तेज हो गया और वे बीच धार में फंस गए। स्थिति काफी गंभीर और जोखिमभरी थी, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल साहस दिखाते हुए एकजुट होकर रेस्क्यू अभियान चलाया और बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इस साहसिक रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह ग्रामीणों ने बिना वक्त गंवाए जान की परवाह किए बिना बुजुर्ग को बचाया। गनीमत रही कि समय रहते मदद मिल गई, वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

घुनघुट्टा नदी में बाढ़ की इस अप्रत्याशित घटना के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से जल स्रोतों के पास न जाने की अपील की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *