तहव्वुर राणा से NIA पूछताछ: 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के साजिशकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लगातार दूसरे दिन कड़ी पूछताछ की। पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, राणा को दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित एनआईए मुख्यालय के हाई-सिक्योरिटी सेल में रखा गया है, जहां 24 घंटे सुरक्षा तैनात है।
एनआईए अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि राणा को कोई विशेष सुविधा नहीं दी जा रही है। हालांकि, उसकी मांग पर उसे कुरान की एक प्रति, कलम और कागज़ उपलब्ध कराए गए हैं। वह दिन में पांच बार नमाज अदा कर रहा है, जिसकी निगरानी की जा रही है ताकि वह खुद को नुकसान न पहुंचा सके।
अदालत के निर्देशों के अनुसार, राणा को हर 48 घंटे में मेडिकल जांच और हर दूसरे दिन विधिक सेवा प्राधिकरण के वकील से मिलने की अनुमति है। अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद, एनआईए को राणा की 18 दिन की हिरासत मिली है, जिसके तहत उसे शुक्रवार सुबह पूछताछ के लिए लाया गया।
एनआईए की टीम राणा से उसकी 26/11 हमलों में वास्तविक भूमिका को लेकर पूछताछ कर रही है। जांचकर्ता उसके और डेविड कोलमैन हेडली (उर्फ दाउद गिलानी) के बीच हुई कॉल्स की जांच कर रहे हैं। राणा से दुबई में एक संदिग्ध संपर्क और उसकी भारत यात्रा के दौरान किन लोगों से मुलाकात हुई, इस पर भी सवाल किए जा रहे हैं।
पाकिस्तान मूल का यह कनाडाई व्यापारी, आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा से संभावित संबंधों को लेकर भी जांच के घेरे में है। एनआईए को उम्मीद है कि राणा के जवाब हमले की साजिश से जुड़े कई नए राज खोल सकते हैं।