कंपाउंड तीरंदाजी में भारत का स्वर्ण: 2028 लॉस एंजेल्स ओलंपिक में कंपाउंड तीरंदाजी को शामिल करने की घोषणा के कुछ ही दिन बाद भारत के लिए खेल जगत से शानदार खबर आई है। शनिवार को भारतीय तीरंदाज ज्योति वेन्नम और ऋषभ यादव की जोड़ी ने विश्व कप स्टेज 1 में मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया।
इस जोड़ी ने चीनी ताइपे की टीम—हुआंग आई-जौ और चेन चीह-लुन—को कड़े मुकाबले में 153-151 से हराया। खास बात यह रही कि अंतिम सेट में जोरदार वापसी करते हुए उन्होंने मैच को अपने नाम किया।
ज्योति वेन्नम के लिए स्वर्ण जीतना कोई नया अनुभव नहीं है, लेकिन इस बार जीत का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यह इवेंट अब ओलंपिक का हिस्सा बन चुका है। ज्योति ने बताया कि अब तीरंदाजों पर दबाव और scrutiny पहले से कहीं ज्यादा होगी। वहीं, चीनी ताइपे जैसी टीमें भी अब पहले से ज्यादा मजबूत चुनौती पेश करेंगी।
भारत की यह मिक्स्ड टीम स्पर्धा में दूसरी विश्व कप स्वर्ण पदक जीत है। इससे पहले भारत ने पिछले साल दो रजत, एक विश्व चैम्पियनशिप सिल्वर और एशियाई खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
यह जीत न सिर्फ खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है, बल्कि यह भी संकेत देती है कि भारत कंपाउंड तीरंदाजी में ओलंपिक पदक की प्रबल दावेदारी पेश कर सकता है। LA ओलंपिक के लिए यह एक शानदार शुरुआत है।