सूरजपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर रिश्वत लेते हुए एक पटवारी और एक बाबू को रंगे हाथों पकड़ा। यह कार्रवाई जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में हुई, जहां ACB की दो टीमों ने अलग-अलग छापेमारी की।
पहली गिरफ्तारी गोविंदपुर में हुई, जहां एक पटवारी जमीन की चौहदी (सीमांकन) करने के लिए 15,000 रुपये की रिश्वत ले रहा था। दूसरी गिरफ्तारी प्रतापपुर तहसील कार्यालय में हुई, जहां एक बाबू को 10,000 रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा गया।
गौरतलब है कि इस साल के भीतर सरगुजा संभाग में ACB द्वारा अब तक 10 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। ACB की इस सख्ती से सरकारी विभागों में पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद की जा रही है।
सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के तहत ACB लगातार निगरानी कर रही है और जनता से भी अपील की जा रही है कि वे किसी भी तरह की अवैध वसूली की शिकायत तुरंत दर्ज कराएं।