केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को चार इनामी नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
किन नक्सलियों ने किया समर्पण?
समर्पण करने वालों में तीन पुरुष और एक महिला नक्सली शामिल हैं।
-
दो पुरुष नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था।
-
एक पुरुष और एक महिला नक्सली पर 2-2 लाख रुपये का इनाम था।
सरकार ने दिए 50 हजार रुपये
छत्तीसगढ़ शासन की नई पुनर्वास नीति के तहत इन आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25 हजार की बजाय 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।
बस्तर में नक्सलवाद पर बढ़ता दबाव
सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और सरकार की पुनर्वास नीति के चलते नक्सलियों का आत्मसमर्पण बढ़ रहा है। गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक पहले यह आत्मसमर्पण सुरक्षा बलों की बड़ी रणनीतिक जीत मानी जा रही है।