सौतेली माँ ने दी सुपारी, 14 वर्षीय बच्चे की हत्या कर रेत में दफनाया

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम डोंगरीडीह में 14 वर्षीय लड़के की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस हत्या की साजिशकर्ता उसकी सौतेली मां और सगी चाची निकलीं, जिन्होंने ₹50,000 की सुपारी देकर हत्या करवाई।

हत्या की पूरी साजिश ऐसे रची गई

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक की सौतेली मां मीना धृतलहरे और चाची मोंगरा धृतलहरे ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। उन्होंने ग्राम सरखोर के गोविंदा कोसले को ₹50,000 में सुपारी दी, जिसने तीन नाबालिग लड़कों की मदद से वारदात को अंजाम दिया।

30 मार्च 2025 की रात, आरोपियों ने बच्चे को मोटरसाइकिल से महानदी किनारे ले जाकर बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी, फिर शव को रेत में दफना दिया और फरार हो गए।

पारिवारिक तनाव बना हत्या की वजह

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की सौतेली मां परिवार में तानों से परेशान थी कि वह अपने सौतेले बेटे की देखभाल नहीं कर रही। वहीं, उसकी चाची पर अवैध संबंधों को लेकर शक किया जाता था। इन वजहों से दोनों ने मिलकर इस जघन्य हत्या की साजिश रची।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी:

  • गोविंदा कोसले (27): मुख्य सुपारी किलर

  • मोंगरा धृतलहरे (25): मृतक की सगी चाची

  • मीना धृतलहरे (31): सौतेली मां

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *