बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों को फिर एक बड़ा झटका लगा है। रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) जोन की 6 ट्रेनों को 26 मई 2025 तक के लिए रद्द कर दिया है। रेलवे ने यह निर्णय अधोसंरचना विकास कार्यों के चलते लिया है। यह पहली बार नहीं है जब छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया हो। इससे पहले भी कई ट्रेनों को निरस्त किया जा चुका है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
रेलवे के अनुसार, टिटलागढ़-सम्बलपुर सेक्शन में विकास कार्यों के कारण ये ट्रेनें अलग-अलग दिनों पर रद्द रहेंगी। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश रूट पर गोरखपुर स्टेशन और गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेलवे लाइन के निर्माण के चलते 4 अन्य ट्रेनें 24 अप्रैल से 5 मई तक बंद रहेंगी।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची:
🔹 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर (58213) – 1, 4, 8, 11, 15 अप्रैल
🔹 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर (58214) – 1, 4, 8, 11, 15 अप्रैल
🔹 विशाखापटनम-रायपुर पैसेंजर (58528) – 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल | 3, 6, 11, 18, 20, 25 मई
🔹 रायपुर-विशाखापटनम पैसेंजर (58527) – 3, 7, 11, 14, 20, 24, 28 अप्रैल | 4, 7, 12, 19, 21, 26 मई
🔹 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर (58207) – 2, 6, 10, 13, 19, 23, 27 अप्रैल | 3, 6, 11, 18, 20, 25 मई
🔹 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर (58208) – 3, 7, 11, 14, 20, 24, 28 अप्रैल | 4, 7, 12, 19, 21, 26 मई
यात्रियों को होगी परेशानी
बार-बार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यात्रियों को यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेना जरूरी है।