बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म की वजह से नहीं, बल्कि ‘राम एडिशन’ घड़ी पहनने को लेकर। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने इसे इस्लामिक नियमों के खिलाफ बताते हुए हराम करार दिया है।
मौलाना रजवी ने अपने बयान में कहा कि उनसे सलमान खान के इस कृत्य पर शरियत का हुक्म पूछा गया था, और उनका मानना है कि एक मुसलमान के लिए ऐसी घड़ी पहनना नाजायज और हराम है। उन्होंने यह भी कहा कि सलमान खान एक मशहूर हस्ती हैं, जिनके लाखों फॉलोअर्स हैं। ऐसे में उन्हें इस तरह के गैर-इस्लामी कामों से बचना चाहिए और तौबा करनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर बढ़ी चर्चा
सलमान खान की ‘राम एडिशन’ घड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है। कुछ लोग इसे धार्मिक असहिष्णुता से जोड़ रहे हैं, तो कुछ इसे व्यक्तिगत आस्था का मामला बता रहे हैं।
सलमान खान की प्रतिक्रिया का इंतजार
फिलहाल, सलमान खान या उनकी टीम की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब देखना होगा कि इस मुद्दे पर वह क्या प्रतिक्रिया देते हैं।