चूहों ने घर में मचाई तबाही? जानिए कैसे आप घर पर ही बना सकते हैं चूहों भगाने की असरदार दवा

 Rats Home Remedies: घर में चूहों का आना किसी भी घरवाले के लिए सिरदर्द बन सकता है. ये छोटे मेहमान न सिर्फ खाने-पीने की चीजों को बर्बाद करते हैं, बल्कि किताबें, कपड़े, बर्तन और कई जरूरी सामान को भी नुकसान पहुंचाते हैं. चूहों का घर में रहना सिर्फ गंदगी फैलाने का काम नहीं करता, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक हो सकता है, क्योंकि ये बैक्टीरिया और वायरस अपने साथ लाते हैं.

अक्सर लोग बाजार से मिलने वाले कैमिकल्स या चूहा मारने वाली दवाओं का सहारा लेते हैं, लेकिन ये जहरीले उत्पाद घर के लिए खतरनाक हो सकते हैं, खासकर बच्चों और पालतू जानवरों के लिए. ऐसे में अगर आप चाहें तो घर में मौजूद साधारण चीजों और आटे की मदद से ही चूहों से छुटकारा पाया जा सकता है. इंस्टाग्राम पेज Diddecor Diaries ने ऐसे आसान और प्रभावी घरेलू नुस्खों को साझा किया है, जो आपके घर को चूहों से बचाने में मदद कर सकते हैं.

घर पर चूहे भगाने की दवा कैसे बनाएं

  • गूंथा हुआ आटा लें
  • इसमें पिसा तेजपत्ता, इस्तेमाल की हुई चायपत्ती, बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट पाउडर मिलाएं
  • छोटी-छोटी लोइयां बनाकर घर के अलग-अलग कोनों में रखें
  • जैसे ही चूहे इन्हें खाएंगे, वे मर जाएंगे या घर छोड़कर भाग जाएंगे
    ध्यान रहे कि ये लोइयां बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रहें

ये उपाय भी आजमा सकते हैं आप

  • लाल मिर्च का स्प्रे:
    एक चम्मच लाल मिर्च (Red Chilly) में थोड़ा पानी और 2-3 बूंद डिशवॉश लिक्विड मिलाकर स्प्रे तैयार करें.
    चूहों के ठिकानों पर छिड़कें, चूहे तुरंत भाग जाएंगे.
  • प्याज की गंध:
    प्याज को आधा काटकर उन कोनों में रखें जहां चूहे ज्यादा आते हैं.
    इसकी तीखी गंध से चूहे वहां टिक नहीं पाएंगे.
  • प्लास्टर ऑफ पेरिस और कोको पाउडर:
    इसे पाउडर या पानी मिलाकर गोलियां बनाएं और चूहों के ठिकानों पर रखें.
    चूहे इसे चॉकलेट समझकर खा लेंगे और मर जाएंगे.

इन आसान घरेलू उपायों से आप बिना जहरीले कैमिकल्स के अपने घर से चूहों का आतंक खत्म कर सकते हैं. नियमित उपयोग और सावधानी के साथ ये नुस्खे आपके घर को साफ, सुरक्षित और चूहों से मुक्त बनाए रखेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *